छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता के भतीजे ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी
रायपुर , 04-03-2021 12:45:18 AM
रायपुर 03 मार्च 2021 - राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मिली है कि राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस प्रवक्ता सुशील ओझा के भतीजे श्रेयांश ओझा ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवक 21 वर्ष का है और शव के पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया गया है।
पुलिस को शव को पास से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ”साॅरी, मैं जा रहा हूँ…” लिखा हुआ है। साथ ही और भी बहुत कुछ लिखा हुआ है। नोट में परिजनों के साथ साथ किसी युवती का जिक्र भी किया गया है।
फिलहाल श्रेयांस ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है , पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया युवक BA - LLB का छात्र है, युवक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।



















