छत्तीसगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम , प्रशासन में मचा हड़कंप
धमतरी , 2021-03-03 17:41:53
धमतरी 03 मार्च 2021 - प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद बच्चे लगातार कोरोना के जद में आ रहे है। इसी बीच धमतरी जिले के कुरुद नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानकारी के मुताबिक 2 दिन में 11 बच्चें कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं के 121 बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। मंगलवार को कुछ बच्चों की रिपोर्ट सामने आई थी जिसमे 5 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले थे। वहीं कुछ बच्चों की रिपोर्ट बुधवार सामने आई जिसमें से 6 पॉजिटिव मिले हैं। सभी बच्चों के पालकों को इसकी जानकारी दे दी गई है और संक्रमित बच्चों को उनके पालकों के साथ घर भेज दिया है।
कुरूद के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू एस नवरत्न ने बताया कि मंगलवार को 05 और बुधवार को 06 विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये है। सभी लोगों की जांच हो चुकी है। एहतियात बरतने के निर्देश दे दिये है।
नवोदय विद्यालय की प्राचार्य मंजू शर्मा ने बताया कि जांच के बाद मंगलवार को 05 विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये है जिन्हें पालकों के सुपुर्द कर दिया है। सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को कोविड नियमों का पालन करने कहा गया है। यहां डॉक्टर व नर्स मौजूद हैं।
बता दें कि वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है। इसके साथ ही स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएं।