भिलाई के NSPCL के पावर प्लांट -2 में हादसा , असिस्टेंट मैनेजर की मौत
दुर्ग , 02-03-2021 10:52:21 PM
भिलाई 02 मार्च 2021 - NSPCL के पावर प्लांट -2 में सोमवार की रात हादसा हो गया, मैनेजर की पानी टंकी में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद एनएसपीसीएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर किशोर बाबू (30) चिल्ड वाटर प्लांट के निरीक्षण के लिए पर पहुंचे थे। वे वॉकवे पर खड़े होकर प्लांट का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान स्लैब टूट गया। जिसकी वजह से असिस्टेंट मैनेजर का संतुलन बिगड़ गया और नीचे पानी में जा गिरे जिसमें उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद NSPCL के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम और भट्ठी थाने के प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं। टैंक काफी गहरा होने की वजह से शव की तलाश के लिए एस डी आर एफ की टीम और दमकल कर्मियों की मदद ली जा रही है। असिस्टेंट मैनेजर किशोर बाबू ने 2-3 साल पहले ही एनएसपीसीएल जॉइन किया था। पावर प्लांट दो पहले बीएसपी के पास था। ज्वाइंट वेंचर में पावर प्लांट दो को भी बीएसपी प्रबंधन ने एनएसपीसीएल को हैंड वर्क कर दिया। वहीं पावर प्लांट एक अभी भी बीएसपी के पास ही है।


















