मध्यप्रदेश में बनी अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार , जप्त शराब की कीमत 03 लाख
राजनाँदगाँव , 2021-03-01 01:58:53
राजनांदगांव 01 मार्च 2021 - आबकारी विभाग ने परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में मध्यप्रदेश की बनी शराब को पकड़ा है। विभाग ने कुबराडीह के पास चेकिंग के दौरान एक कार से 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 360 बल्क लीटर जब्त की।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग के कर्मचारी कार का पीछा किए। कार को रुकवाने का प्रयास करने पर कार ने आबकारी विभाग की बोलेरो क्रमांक CG - 08 -AP 9604 को ठोकर मारी,जिससे बोलेरो पलट गई व कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
बोलेरो में बैठे आबकारी उपनिरीक्षक, सिपाही व ड्राइवर को चोट लगी। मौका देखकर कार में सवार आरोपी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकडा गया। कार को जब खोलकर देखा गया तो उसमें 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 360 बल्क लीटर मिली।
पूरे प्रकरण में एक मोटरसाइकिल व एक कार तथा मदिरा जब्त की गई। मदिरा की कीमत 2 लाख 99 हजार आंकी गई। तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2),36,59(क)का प्रकरण दर्ज किया गया।