सक्ती के दैनिक सब्जी बाजार का जगह बदला अब 26 फरवरी से लगेगा इस जगह पर
जांजगीर चाम्पा , 26-02-2021 6:20:15 AM
सक्ती 26 फरवरी 2021 - नगर में दैनिक सब्जी बाजार गणेश बंध तालाब तथा कंचनपुर चौक पर प्रतिदिन सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान लगाकर सब्जी बिक्री की जा रही थी, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था और आए दिन दुर्घटनाओ की संभावनाएं बनी रहती थी।
इन सब बातों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की पहल पर महबूब भाई सहित पालिका के अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका कर्मचारियों के साथ 25 फरवरी को नगर पालिका सभागार में सब्जी विक्रेताओ की बैठक रखी गई जिसमें सभी पहलुओं पर विचार करते हुए एकमत से दैनिक सब्जी मार्केट प्रति दिन पुरैना तालाब के पार पर लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया गया कि आप लोग अनुपयोगी सब्जियों को तालाबों में ना फेंके, तथा उसे नगर पालिका के द्वारा एकत्रित करने के लिए जगह निर्धारित किया जाएगा,उस जगह पर सभी सब्जी विक्रेता अपनी अनुपयोगी सब्जी को फेंके और तालाब को साफ सुथरा रखें, ऐसा सुझाव देते हुए विचार विमर्श किया गया, जिस पर सब्जी विक्रेता संघ द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि तालाब में किसी प्रकार की गंदगी नहीं की जाएगी और आप लोगों के द्वारा जो हमें निर्धारित स्थल पुरेन्हा तालाब पार को सब्जी मार्केट लगाने के लिए दिया जा रहा है, हम इस बात से सहमत हैं और दिनांक 26 तारीख से पुरेन्हा तालाब के ऊपर दैनिक सब्जी बाजार लगाया जाएगा।

















