काफी दिनों के बाद सक्ती में एक बार फिर मिला कोरोना पोजेटिव , स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टी
जांजगीर चाम्पा , 24-02-2021 1:22:22 AM
सक्ती 23 फरवरी 2021 - सक्ती में कोरोना का कहर लगभग खत्म हो गया है सक्ती में प्रतिदिन लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है लेकिन राहत की बात यह है की पिछले एक सप्ताह से एक भी ब्यक्ति कोरोना संक्रमित नही निकल रहा है।
मंगलवार को भी 159 लोगो का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सक्ती उप जेल में पदस्थ एक जेल प्रहरी कोरोना संक्रमित निकला है इसी तरह सोमवार को भी सक्ती में 03 संक्रमितों की पहचान की गई थी अगर सोमवार और मंगलवार को छोड़ दे तो सक्ती में कोरोना के मामले लगभग खत्म हो गए है जो काफी राहत की बात है।


















