सेक्स रैकेट चलाने वाली निलंबित महिला सफाई कर्मी की संपत्ति होगी कुर्क , संपत्ति कुर्क करने की सभी तैयारी पूरी
उत्तर प्रदेश , 22-02-2021 10:49:15 AM
कानपुर 22 फरवरी 2021 - सेक्स रैकेट चलाने वाली पंचायत राज विभाग की निलंबित महिला सफाई कर्मी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी पुलिस ने कर ली है पुलिस ने उसकी संपत्तियों का ब्योरा जुटा लिया है लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क किए जाने की तैयारी विभाग ने की है।
नवंबर 2020 में सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में देहात कोतवाली क्षेत्र में पिहानी चुंगी के निकट पंचायत राज विभाग की महिला सफाई कर्मी के घर पर पुलिस ने छापा डाला था।
छापे के दौरान यहां से आपत्तिजनक स्थिति में पांच लड़के और पांच महिलाएं मिली थीं। पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने महिला सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया था।
महिला सफाई कर्मी के विरुद्ध पूर्व में भी सेक्स रैकेट संचालित करने का मामला शहर कोतवाली में दर्ज था। एसपी अनुराग वत्स के निर्देश पर पुलिस ने महिला सफाई कर्मी और मौके से मिले लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी।
अब इस मामले में निलंबित महिला सफाई कर्मी के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई किए जाने की तैयारी कर ली गई है। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति का पता चला है, जो सेक्स रैकेट का संचालन कर महिला सफाई कर्मी ने कमाई है इसकी कुर्की कराए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।


















