सक्ती के स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दिया मानवता का परिचय , एक अज्ञात कॉल पर पहुँच कर बचाई जिंदगी
जांजगीर चाम्पा , 20-02-2021 11:37:10 PM
सक्ती 20 फरवरी 2021 - सक्ती के प्रतिस्ठित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मानवता का परिचय देते हुए एक अज्ञात फोन कॉल पर भरोसा करते हुए ना सिर्फ एक ब्यक्ति की जान बचाई बल्कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस मामले की जानकारी सक्ती थाने को दी जिससे दुर्घटना कारित वाहन चालक को पुलिस गिरफ्तार कर सके।
दरअसल शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे एक अज्ञात नम्बर से स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर कॉल आया की सक्ती थाना अंतर्गत डोंगिया कंचनपुर में बने नए फोर लेन नेसनल हायवे पर श्याम वाटिका के पास अज्ञात वाहन ने एक ब्यक्ति को ठोकर मार दिया है और वो ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हायवे पर पड़ा हुआ है।
फोन आने पर स्पर्श हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी मैनेजमेंट को दी जिसके बाद तत्काल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया और घायल ब्यक्ति को समय रहते हॉस्पिटल ला कर उसका इलाज करते हुए परिजनों को सूचना दी गई परिजनो ने हॉस्पिटल पहुँच कर स्पर्श को इस नेक कार्य के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके कार्य की सराहना की।


















