सक्ती SDOP शोभराज अग्रवाल आये एक्सन मोड में , सक्ती के दो बड़े सटोरियों पर की बड़ी कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा , 16-02-2021 12:27:49 AM
सक्ती 15 फरवरी 2021 - लगता है की कोरोना काल मे मुस्तैदी की ड्यूटी की थकान दूर हो चुकी है तभी तो आज सोमवार को सक्ती पुलिस ने कई जगहों पर दबिस दे कर सटोरियों पर कार्यवाही की है अब इस खबर को पढ़ कर लगेगा की महज दो सटोरियों पर कार्यवाही कर सक्ती पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन यकीन मानिए सोमवार को हुई इस कार्यवाही से ना जाने कितने लोग तिलमिला गए होंगे क्योंकि सक्ती एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल ने सटोरियों की उस कमजोर नस को दबा दिया है जिससे सीधे दिल तक खून पहुचता है आज जो सटोरिये गिरफ्तार हुए है उनका नाम जानकर आप भी एस डी ओ पी की इस कार्यवाही से सहमत होंगे।
आरोपी नंबर एक - महेन्द्र सिंह पवार पिता - मन्ना लाल पवार वार्ड क्रमांक 03 सक्ती
आरोपी नंबर दो - द्वारिका प्रशाद देवांगन - पिता तेजलाल देवांगन अखराभांठा सक्ती
रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आये इन दोनों सटोरियों के पास से नगद 1860 रुपये बरामद किया गया है रकम की बरामदगी इसलिए कम हुई है क्योंकि छापेमारी की इस कार्यवाही की टाईमिंग थोड़ी गलत थी अगर ओपन और क्लोज के बीच मे छापेमारी की जाती तो शायद कहानी ही दूसरी होती।
अब जो हुआ वो हुआ लेकिन पुलिस को जब भी सटोरियों पर कार्यवाही करनी हो तो दोपहर 12.30 से 03.45 के बीच करे और कार्यवाही करते वक्त यह भी ध्यान रखे की विभीषण आज भी सब जगह मौजूद है।
बहरहाल सक्ती पुलिस दोनों सटोरियों पर जुआ एक्ट की धारा 4 ( क ) , 151 , 107 और 116 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गई है।

















