सक्ती SDOP शोभराज अग्रवाल ने कोरोना का टीका लगवाने के लिए आस्तीन क्या चढ़ाई लोग कहने लगे ,,
जांजगीर चाम्पा , 12-02-2021 8:44:49 PM
सक्ती 12 फरवरी 2021 - जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना वैक्सिनेसन शरू हो गया है प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के बाद अब दूसरे चरण में कोरोना वारियर्स के रूप में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस वालों का टीका करण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सक्ती के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल ने भी टीका लगवाया।
सक्ती एस डी ओ पी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जैसे ही आधी शर्ट उतार कर टीका लगवाने के लिए बाँह आगे बढ़ाया तब उनकी फिट बॉडी को देखकर पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कार्यकर्ता दंग रह गए।
दरअसल हुआ कुछ यूं की आम लोग और विभाग के जवान एस डी ओ पी शोभराज को या तो सिविल ड्रेस में देखे थे या फिर वर्दी में लेकिन टीका करण के दौरान एस डी ओ पी साहब का फिट बॉडी और मसल्स देख कर दंग रह गए टीका करण सेन्टर में लोग उनकी फिट बॉडी की तारीफ कर पाते उससे पहले शोभराज ने सभी से अपील कर दी।
सक्ती एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल ने कहा की कोरोना का यह टीका सुरक्षित है और बारी आने पर लगवाए लेकिन ये ना समझे की कोरोना का टीका लग गया तो अब कोरोना का वायरस हम पर असर नही करेगा , टीका करण के बाद भी सावधानी जरूरी है , मास्क लगाए , शोसल डिस्टनसिंग का पालन करे और समय समय पर शासन द्वारा दी जा रही एडवाइजरी का पालन करे जिससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित रहे।

















