मॉल के स्पा सेंटर पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा , तीन युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार ,,
उत्तर प्रदेश , 09-02-2021 12:06:04 PM
बुलंदशहर 09 फरवरी 2021 - उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मॉल में छापा मारकर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गयाा है। पुलिस ने मौके से तीन युवतियां और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के ही यह स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर और जांच कराने पर एसएसपी ने सीओ सिटी संग्राम सिंह, महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह और देहात कोतवाल विवेक शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की।
इसके बाद टीम ने सोमवार शाम को स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां से पुलिस ने तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि एक युवती गाजियाबाद से आती है और दो युवतियां नगर क्षेत्र की ही निवासी हैं।
वहीं, मौके से पकड़े गए युवक मनीष ने बताया कि वह यहां नौकरी करता है, जबकि पकड़ा गया दूसरा युवक फैज ग्राहक है। वहीं, मौके से दो ग्राहक भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। सेंटर पर कार्रवाई के बाद दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मौके से तीन युवती और दो युवक गिरफ्तार हैं। दो लोग वहां से भाग निकले थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पकड़े गए लोगों से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
संतोष कुमार सिंह, एसएसपी


















