राजधानी रायपुर में फिर चला चाकू , बदमाश ने मामूली बात पर किया चाकू से वार ,,
रायपुर , 03-02-2021 1:29:17 PM
रायपुर 03 फरवरी 2021 - राजधानी रायपुर पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी राजधानी में चोरी , लूट , हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि अजय गवली नाम के आरोपी ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, इस घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पोस्ट औऱ आपसी लेन देने के चलते अजय गवली नाम के आरोपी ने एक युवक को चाकू मार दिया। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कर्रवाई में जुट गई है।



















