बैंक का कैशियर हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार , पाँच सौ रुपये जीतने की लालच में गँवाये ,,
रायपुर , 03-02-2021 12:42:24 PM
रायपुर 03 फरवरी 2021 - राजधानी रायपुर में बैंककर्मी से ही ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है।आपको बता दे कि समता कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय खुशबू वाधवानी ने आज़ाद चौक थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने कॉल कर खुदको अमेज़न से होना बताया और 500 रुपए लकी ड्रा जीतने की बात कहते हुए खुशबू को बैंक खाता में ट्रांसफर करने की बात कही . जिस पर खुशबू द्वारा बताए गए माध्यम से प्रोसेस करने पर उसके फ़ोन-पे के माध्यम से कोटक महिंद्रा के बैंक खाता से 3 किस्तो में कुल 29000 रुपए कट गए।
खुशबू ने पुलिस को बताया की वह एक बैंक में बतौर केशियर कार्यरत है व उसके साथ ठगी होने के पश्चात भी अलग-अलग अज्ञात नंबरों से उसके मोबाइल पर कॉल आ रहा था जिस पर उसे ठगी होने का अहसास हो गया था ,इस पूरे मामले की शिकायत खुशबू ने साइबर पुलिस से भी की। फिलहाल आज़ाद चौक पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है व मामले की जांच में जुटी है।



















