छत्तीसगढ़ के DGP डी एम अवस्थी की बड़ी कार्यवाही , इस मामले में थानेदार को किया निलंबित , देखे आदेश की कॉपी ,,
रायपुर , 01-02-2021 8:55:25 PM
रायपुर 01 फरवरी 2021 - DGP डी एम अवस्थी ने आज बड़ी कार्रवाई की है. जारी आदेश के अनुसार अवैध रूप से शराब भंडार, परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधी में इन्हे नियमानुसार निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी।
जारी आदेश का अनुवाद -
पुलिस मुख्यालय , छत्तीसगढ़ , सेक्टर -19 , अटल नगर , रायपुर आदेश थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब भंडार , परिवहन एवं तस्करी पर नियंत्रण न कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुजूर थाना राजेन्द्रनगर जिला रायपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र , गयपुर संबद्ध किया जाता है।
निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी।



















