सीमेंट प्लांट में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से आठ लाख की ठगी , थाने में रिपोर्ट दर्ज ,,
रायपुर , 31-01-2021 8:22:21 PM
रायपुर 31 जनवरी 2021 - सीमेंट प्लांट में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
डी डी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव घाट रायपुरा निवासी अनिल कुमार वर्मा पहले भी सीमेंट कंपनी नौकरी कर चुका है। इसने नौकरी के लिए सीमेंट कंपनी में ऑनलाइन एप्लाई किया था।
16 अक्टूबर 2019 को इसके पास दो अलग अलग नम्बरों से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्तियों ने अपना नाम आशुतोष एवं अफसर खान जो होप विजन संस्था में एचआर मैनेजर के पद पर होना बताया। अज्ञात आरोपी ने पीड़ित अनिल वर्मा से जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट में कंसल्टेंसी का काम करना बताते हुए उसे नौकरी का ऑफर दिया।
आरोपियों ने पीड़ित को सीनियर मैनेजर पर्चेस के पद पर भर्ती करने का झांसा देकर उससे अलग-अलग किस्तों में 8 लाख रुपये अपने खातों में जमा करा लिया। बाद में पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने डीडी नगर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।


















