छत्तीसगढ़ - आरक्षक की गोली मार कर हत्या , गोलीबारी में एक ग्रामीण घायल ,
कांकेर , 31-01-2021 12:11:26 AM
कांकेर 30 जनवरी 2021 - कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बीच बाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गोलीबारी मे एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसे पखांजुर अस्पताल ले जाया गया है।
घटना परतापुर थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने सरेबाजार आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुकलुराम दुग्गा परतापुरक्षेत्र के एक बाजार में गया हुआ था, जहां 8 से 10 हथियारबन्द नक्सली पहुंच गए और आरक्षक पर गोलियां बरसा दी। इस बीच मची अफरा-तफरी के दौरान एक ग्रामीण को भी हाथ में गोली लगी है। आरक्षक हाल ही में खुले कट गांव कैम्प में पदस्थ था।
सोर्स- सूत्र


















