छत्तीसगढ़ से जाते जाते कोरोना ने इस बड़े नेता को ले लिया चपेट में , ट्वीट कर दी यह जानकारी ,,
रायपुर , 29-01-2021 9:35:18 PM
रायपुर 29 जनवरी 2021 - भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
विष्णु देव साय ने स्वयं ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है उन्होंने लिखा है की मुझे कोरोना के लक्षण आ रहे थे टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है मैं COVID19 की सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ तथा डॉक्टर के सलाहनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा।
मेरा सभी साथियों से आग्रह है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।


















