छत्तीसगढ़ पुलिस बल में शामिल होने के लिए थर्ड जेंडर के 19 प्रतिभागी आज आजमाएंगे तकदीर ,,
रायपुर , 29-01-2021 12:40:39 PM
रायपुर 29 जनवरी 2021 - पुलिस और समाज कल्याण विभाग के समन्वय से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश परिपालन में तृतीय लिंग समुदाय को जिला पुलिस बल में भर्ती होने का अवसर दिया गया है।
तृतीय लिंग समुदाय का सपना 29 जनवरी को पूरा होगा। समुदाय के 19 पुलिस प्रतिभागी पुलिस में शामिल होने के लिए शारीरिक परीक्षा से गुजरेंगे। इसमें 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेक शामिल है।
यह परीक्षा सुबह 6:30 बजे से कोटा खेल स्टेडियम रायपुर में शुरू होगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व रक्षित निरीक्षक रायपुर के संवेदनशीलता के कारण पुलिस प्रशिक्षक सरिता यादव और लोकेश वर्मा ने तृतीय लिंग समुदाय के पुलिस प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया है।
तनुश्री साहू ,दीपिका यादव, सबुरी यादव, रानी सोरी, शिवन्या पटेल ,निशू क्षत्रिय ,कृषि टांडी तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिभागी शारीरिक परीक्षा में भाग लेंगे ।


















