सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग , रास्ता पार करना बना मौत की वजह ,,
धमतरी , 29-01-2021 2:07:04 AM
धमतरी 28 जनवरी 2021 - धमतरी में तेज रफ्तार हाइवा ने फिर एक युवक की जान ले ली है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दानीटोला निवासी शेखर ध्रुव उम्र 22 साल रोड क्रॉस कर रहा था। तभी नहर नाका सिहावा रोड की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार हाइवा ने उसको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे शेखर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद हायवा चालक और क्लीनर दुर्घटना कारित हायवा को छोड़ भाग रहे थे जिसे आस पास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाईस दी और हालात को काबू में किया।
थाना सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया की हाइवा को जब्त कर ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है।
और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


















