राम राम , बोल कर लुटेरो ने किसान से लूट ली साल भर की कमाई , अब पुलिस कर रही है लुटेरो की तलाश ,,
कोरबा , 26-01-2021 12:14:04 AM
कोरबा 25 जनवरी 2021 - कोरबा के हरदी बाजार बस स्टैंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो युवको ने एक किसान से लूट की घटना को अंजाम दिया।
रेलडभरी उतरदा निवासी कचरा राम महाराज जिला सहकारी बैंक पैसे निकालने आया हुआ था इस दौरान जैसे ही वह जिला सहकारी बैंक के कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवार पहुंचे और उसे राम-राम कहते हुए उसके हाथ से रुपयो को छीन कर फरार हो गए।
कचरू राम महाराज ने बताया उसने धान बेचा था और धान की रकम 49 हजार जिला सहकारी बैंक से आहरित कर जा रहा था की दो बाइक सवार सामने से आये और राम राम कहते हाथ से पैसा ले भागे इस दौरान उसने लुटेरों को पकड़ने जोर जोर से आवाज लगाई और एक बाइक सवार ने पीछा भी किया लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे।
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसमें दो संदेही बाइक सवार युवकों को चिन्हित किया गया फिलहाल आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की जाँच की जा रही है।


















