पत्नी को ब्यूटीपार्लर ले कर गया पति बाहर करता रहा इंतजार और पत्नी पिछले दरवाजे से हो गई ,,
बिहार , 17-01-2021 10:19:41 PM
जहानाबाद 17 जनवरी 2021 - बिहार के जहानाबाद जिले से शनिवार को अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां पति के साथ मेकअप करवाने ब्यूटी पार्लर गई महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद पति को अकेले ही वापस लौटना पड़ा. घटना जिले के राजा बाजार की है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार को महिला अपने पति के साथ ब्यूटी पार्लर पहुंची थी।
पत्नी को पार्लर में छोड़ कर पति बाजार के अन्य कामों को करने के लिए वहां से चला गया. इधर, जब वह वापस लौटा तो पत्नी पार्लर में मौजूद नहीं थी. ऐसे में पति ने पार्लर संचालक पर आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पति के अनुसार उनसे पत्नी को 500 रुपये देकर पार्लर के अंदर भेजा था. उसके सामने ही पत्नी पार्लर के अंदर भी गयी थी. ऐसे में पति पार्लर संचालक पर उसकी पत्नी को छुपा कर रखने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगा.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पार्लर के अंदर जाकर जांच करने की बात कही. लेकिन लेडीज पार्लर होने की वजह से पार्लर संचालिका ने पुलिस को अंदर जाने से मना कर दिया, जिससे लोगों का शक और भी बढ़ गया. इधर, सड़क पर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने ब्यूटी पार्लर में लगे सीसीटीवी को खंगाला।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सारा मामला साफ हो गया. दरअसल, महिला पार्लर के मेन गटे से अंदर गयी तो थी, लेकिन पति के जाने के तुरंत बाद बाहर निकल गयी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. फिलहाल पति और परिजनों ने नगर थाना में महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. इधर, महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।



















