क्या छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दे दी है दस्तक , प्रदेश में कौवो के मौतो का सिलसिला शुरू ,,
बालोद , 07-01-2021 6:15:57 PM
बालोद 07 जनवरी 2021 - शायद छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बालोद जिले में तीन कौवे की मौत हो गई है। तीन कौवो की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मामला बालोद जिले के ग्राम पौड़ी का है यहां शाम के वक्त उड़ते-उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिर गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
दहशत की वजह से गांव वालों ने 2 कौवे को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वहीं पशु विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल विभाग जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।

















