छत्तीसगढ़ में शर्मसार हुआ भाई बहन का पवित्र रिश्ता , बड़े भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार ,,
धमतरी , 05-01-2021 4:43:27 PM
धमतरी 05 जानवरी 2021 - धमतरी जिले में भाई बहन का पवित्र रिश्ते शर्मसार हुआ है। बड़े भाई ने अपनी सगी बहन के साथ अनाचार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्री थाना क्षेत्र के एक गांव में मां की मौत के बाद से वह साथ रहने लगे थे क्योंकि पिता दूसरे गांव में जाकर रह रहा था। इस दौरान साल 2019 में 26 वर्षीय बड़े भाई ने बहन के साथ जबर्दस्ती अनाचार किया। उसके बाद लगातार वह उसके साथ अनाचार कर रहा था।
आरोपी युवक की बहन गर्भवती हो गई। तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया था। यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची करीब 9 दिन तक जीवित रही उसके बाद उसकी मौत हो गई थी। जब बहन डिस्चार्ज होकर अस्पताल से वापस घर आई तो पुनः उसके भाई ने उसके साथ अनाचार किया।
उसके बाद बहन ने मामले की रिपोर्ट रुद्री थाने में दर्ज करवाई थी। रुद्री थाना प्रभारी नाग ने बताया कि मामले में आरोपी भाई के खिलाफ धारा 376 ( 2 ) ( ढ ) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


















