जनपद पंचायत मे लगी आग , मस्टर रोल और पी एम जी एस वाई के दस्तावेज जल कर खाक ,,
धमतरी , 03-01-2021 3:37:10 AM
धमतरी 02 जनवरी 2021 - धमतरी जिले के मगरलोड जनपद पंचायत के दूसरे मंजिल में स्थित मनरेगा शाखा कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को ऑफिस के सभी कर्मचारी 5 बजे काम करके निकल गए थे। करीब 5.30 बजे कार्यालय के खिड़की से धुँआ निकलने लगा,जो कि आग धीरे धीरे पूरे कार्यालय में फैलने लगी है। बताया जा रहा है कि कार्यालय में 11 कम्प्यूटर , प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के दस्तावेज , मस्टर रोल रिकॉर्ड रखा है।
आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने की सूचना मिलते ही ऑफिस के कर्मचारी,अधिकारी व पुलिस स्थल पर पहुँचे व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।


















