छत्तीसगढ़ के एक किसान के यहाँ से मिले लाखो रुपये , पुलिस और इनकम टैक्स विभाग जाँच में जुटी ,,
बालोद , 02/01/2021 7:41:05 PM

बालोद 02 जनवरी 2021 - डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के गिधाली गांव के एक किसान के पास से 31 लाख 50 हज़ार रुपये पुलिस ने बरामद किया हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में किसान द्वारा गोलमोल जवाब देने के कारण बड़ी रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की गिधाली गांव के किसान नितेश कुमार धनकर के पास बड़ी राशि मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना की तस्दीक करते हुए जब पुलिस वहां तक पहुंची तो किसान नितेश कुमार धनकर के पास 31 लाख 50 हज़ार रुपए पाए गए।
इन रुपयों के संबंध में जब पुलिस ने किसान नितेश कुमार धनकर से पूछताछ की तो उसने ने गोलमोल जवाब दिया।
पुलिस ने किसान नितेश कुमार धनकर से संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते 31 लाख 50 हज़ार को जब्त कर लिया है और इस रकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।