वेल विशर फाउंडेशन ने किया एक शाम कोरोना वारियर्स के नाम का आयोजन ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-12-2020 2:09:13 AM
जांजगीर चाम्पा 26 दिसम्बर 2020 - सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा
" एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम "
का आयोजन किया गया यह आयोजन उन कोरोना वारियर्स के सम्मान में किया गया जिन्होंने अपने और अपनों की जान की परवाह ना करते हुए दिन रात कोरोना संक्रमितों की सेवा में अर्पित कर दिया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप यादव के नेतृत्व में इस संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सूर संगम संगीत समिति द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्री राम सुंदर दास महंत जी ( अध्यक्ष राज्य गौ सेवा आयोग छ.ग. ) सौरभ सिंह ( विधायक अकलतरा ) नारायण चंदेल ( विधायक जांजगीर चाम्पा ) यशवंत कुमार ( कलेक्टर जिला जांजगीर चाम्पा ) श्रीमती पाल माथुर ( पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा ) तीर्थराज अग्रवाल जी ( C.E.O. जिला पं.जॉजगीर चाम्पा ) श्रीमती शिवानी सुशांत सिंह ( अध्यक्ष जन.पं. अकलतरा ) दिलेश्वर साहू ( सदस्थ जिला पं.जांजगीर चाम्पा ) श्रीमती सुष्मिता सुमित सिंह ( सदस्य जिला पं . जांजगीर ) मान.रितेश चौधरी जी ( DSP अजाक जॉजगीर चाम्पा ) श्रीमती माधुरी धीरही जी ( osp जॉजगीर चाम्पा ) मान.सी एस गौराहा जी ( जिला अधिकारी आयुष विभाग ) मनीष तनेजा ( अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग ) विनोद शर्मा ( अध्यक्ष आयुष विभाग जांजगीर चाम्पा ) संदीप यादव ( पूर्व सदस्थ जिला पं.जॉजगीर चाम्पा ) बिहारीलाल ताम्रकार ( अध्यक्ष बाल शिक्षण समिति अकलतरा ) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

















