सक्ती ब्लाक में शनिवार को कोरोना का क्या रहा आंकड़ा , कितने हुए टेस्ट और कितने मिले संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-12-2020 1:35:42 AM
सक्ती 26 दिसम्बर 2020 - सक्ती ब्लाक में कोरोना का कहर कम होते नजर आ रहा है यही वजह है की शनिवार को सक्ती ब्लाक से मात्र 08 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
शनिवार को कुल 153 लोगो की जाँच की गई थी जिसमे 08 नए संक्रमितो की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर के वार्ड क्रमांक 07 से 01 और वार्ड क्रमांक 13 से 01 नए संक्रमित की पहचान की गई है।
इसी तरह सक्ती ब्लाक के बोरदा से 01 , डंगबोरा से 01, नवापारा खुर्द से 02 और पोरथा से 02 नए संक्रमितों की पुष्टी की गई है।

















