भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंति को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ,,
जांजगीर चाम्पा , 26-12-2020 12:12:01 AM
सर्वप्रथम अटल बिहारी वीजपेयी के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी विवेका गोपाल द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ।तत्पश्चात लेपटाँप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अटल संवाद को सुना गया मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर ने उपस्थित अतिथि तथा वरिष्ठजनो का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल जी के जीवनी को बताया तत्पश्चात विवेका गोपाल (जिला उपाध्यक्ष) ने अटल बिहारी के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला साथ उनके प्रधानमंत्री काल के विभिन्न उपलब्धियो को बताया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल महामंत्री दीपक ठाकुर ने कहा कि आज अगर हम सब अपने पता पर छत्तीसगढ़ लिख रहे हैं वो उनकी ही देन है कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मंडल के किसानो का पुष्पहार तथा पार्टी के गमछे से स्वागत किया गया साथ ही केंद्र सरकार के नये कृषि बिल का प्रत्रक दिया गया।
आभार प्रदर्शन महामंत्री गेंदराम मनहर द्वारा किया गया कार्यक्रम में लखन राठौर, गोपाल जोशी, अंजनी जिंदल,विजय जयसवाल, अरूण शर्मा, गेंदूराम साहू, कृष्णा साहू, गजेंद राठोर, गोविंदा साहू, राजकमल राठौर, मयंक परमहंस,गरहन साहू, श्याम राठौर, संतोष साहू, बिसाहू श्रीवास, हीरालाल साहू, नरेंद्र साहू, रमेश जयसवाल, श्याम लाल पटेल सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

















