रायगढ़ जिले से अपहृत बच्चा सकुशल बरामद , तीन आरोपी गिरफ्तार , इस तरह हुआ बच्चे की बरामदगी ,,
रायगढ़ , 25-12-2020 10:08:37 PM
रायगढ़ 25 दिसम्बर 2020 - धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरूमा चौकी अंतर्गत गुरुवार को ढोंढा गांव के एक 12 वर्षीय बालक को अज्ञात नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया था। अपहत बालक को पुलिस ने चंद घंटों में ही सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अपहरण किए गए बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया था। इसके कारण यह सुराग मिला है। तीनों आरोपी रायगढ़ के धौराभांटा तमनार क्षेत्र के निवासी है। आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर धौराभांटा के समीप कोइलार भद्रा के जंगल में साइकिल से घूम रहे थे। तभी पुलिस ने दबिश देकर तीनों ओरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम विकास, अरुण और परमेश्वर बताया।
तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। अपहरण के मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेस कर किया जाएगा।


















