अकलतरा के दिगम्बर जैन मंदिर में हुई चोरी के खुलासे के लिए स्पेसल टीम का गठन , आरोपी पर है 55 हजार का इनाम घोषित ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-12-2020 3:45:08 PM
जांजगीर चाम्पा 24 दिसम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में हुई चोरी के संबंध में पतासाजी हेतु पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के निर्देश पर अज्ञात चोर को गिरफ्तार करने के लिए स्पेसल टीम का गठन किया गया है।
निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है इस टीम में इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार , आरक्षक क्रमांक 837 असफाक खान , आरक्षक क्रमांक 613 कर्तिक यादव , आरक्षक क्रमांक 1074 राम कुमार बघेल , आरक्षक क्रमांक 192 धर्मेन्द्र साहू को शामिल किया गया है यह टीम पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार जैन मंदिर अकलतरा में हुए चोरी के मामले में विवेचना कर आरोपी की पतासाजी करेगी।
बता दे की अकलतरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में दिनांक 17 दिसम्बर 2020 की रात लगभग 09 बजे से सुबह 04 बजे मध्य अज्ञात आरोपी ( चोर ) द्वारा जैन मंदिर के चैनल गेट एवं लकड़ी गेट का कुंदा तोड़कर मंदिर अंदर से दान पेटी का नगदी 02 लाख 10 हजार रुपये , 01 लाख कीमत की अष्ट धातु की तीन पुरानी मूर्ति , 03 लाख कीमत की छः किलो वजन के चांदी के कुल 17 नग छत्र इस तरह 06 लाख 70 हजार का सामान पार कर दिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अकलतरा थाने में अपराध क्रमांक 306/2020 धारा 457 , 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अज्ञात चोर के उपर पुलिस अधीक्षक ने 05 हजार और जैन समाज ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

















