खुदमुड़ा में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के संभावित मुख्य आरोपी का स्केच जारी , देखे आरोपी का स्केच ,,
दुर्ग , 24-12-2020 12:11:04 AM


दुर्ग 23 दिसंबर 2020 - दुर्ग के खुदमुड़ा में दो दिन पहले हुए एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या मामले में पुलिस ने 11 वर्षीय नाबालिक के बताए हुलिए के अनुसार हत्यारे का स्केच बनवाकर ज़ारी किया है।
आपको बता दे कि दुर्ग आईजी व एसपी के नेतृत्व में तकरीबन आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया है जो अलग-अलग बिंदुओं को इक्कट्ठा कर हत्यारे तक पहुँचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस पूरी वारदात के चश्मदीद गवाह 11 वर्षीय मासूम दुर्गेश सोनकर है जिसका स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है।
कल मंगलवार को पुलिस सादे कपड़ों में मासूम को साथ लेकर घटना स्थल पहुँची थी जहां मासूम ने पुलिस को पूरी घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी थी।
आज दुर्ग पुलिस ने स्केच जारी कर रायपुर साइबर सेल की टीम से भी मामले की जांच करने मदद मांगी है।
