बाबा का ढाबा वाले बाबा ने खोला आलीशान रेस्टोरेंट , कोरोना काल मे वायरल हुए एक वीडियो से चमकी थी किस्मत ,,
देश , 21-12-2020 11:23:35 PM
नई दिल्ली 21 दिसंबर 2020 - सोशल मीडिया पर फेमस हुआ ‘बाबा का ढाबा’ अब एक रेस्टोरेंट में तब्दील हो चुका है। कुछ महीने पहले तक ग्राहक न मिलने से रो रहे बाबा की रातों रात चांदी हो गई बाबा का भावुक वीडियो देख लोगों ने जमकर उनकी मदद की बाबा के खाली ढाबे पर ग्राहकों की लाइनें लगने लगी थीं अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट खोल लिया है।
हाल ही में बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। साथ ही शिकायत में ये भी आरोप लगाया था कि धमकी देने वाले शख्स ने अपने आप को गौरव वासन का भाई बताया था।
नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दिन कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव से उनका कोई मनमुटाव नहीं है। वो चाहते हैं गौरव उनके रेस्तरां में खाना खाने आएं, उनकी वजह से ही वो यहां तक पहुंचे हैं। नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दिन कांता प्रसाद की आंखों में आंसू छलक आए। कांता प्रसाद ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है, हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा रेस्टोरेंट खोल पाएंगे। हम अपनी जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यह खुशी दी है। सभी मीडिया वालों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया है।
कांता प्रसाद के रेस्टोरेंट का नाम भी ‘बाबा का ढाबा’ ही है। पुराने बाबा के ढाबा से 5 मिनट की दूरी पर स्तिथ है। कांता प्रसाद ने ये जगह किराए पर ली है। कांता प्रसाद के मुताबिक रेस्टोरेंट के मेन्यू में इंडियन और चाइनीज़ खाना होगा, हालांकि मेन्यू कार्ड बनकर आना अभी बाकी है। रेस्टोरेंट पर खाना बनाने के लिए 2 शेफ रखे गए हैं और 1 सपोर्टिंग स्टाफ है।
कांता प्रसाद अपना पुराना ढाबा भी चलाएंगे और नए रेस्टोरेंट को चलाने में उनके बेटे उनकी मदद करेंगे। रेस्टोरेंट की सबसे अच्छी डिश के बारे में कांता प्रसाद ने कहा कि हम तो अपनी तरफ से मटर पनीर बहुत बढ़िया बनाए हैं, बाकी जनता को पसंद आने वाली बात है।
कांता प्रसाद ने गौरव को अपने नए रेस्टोरेंट पर आमंत्रित भी किया है। कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव को हमने माफ कर दिया है। उनके साथ कोई विवाद नहीं है, हमारी तरफ से उसको माफी ही है। हमारा कोई मनमुटाव नहीं है। गौरव जी आएंगे तो हम उनकी इज्जत करेंगे, वाकई में। हम चाहते हैं कि वो हमारे नए रेस्टोरेंट में आएं। हमें खुशी होगी क्योंकि हम उनकी वजह से यहां पहुंचे हैं।
रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है। यह सब भगवान के हाथ में है, जो नमक रोटी देगा वह सब खिला सकता है। कांता प्रसाद की बेटी सरोज ने कहा कि पहले कभी ऐसा सोचा नहीं था, लेकिन आज बहुत खुशी हो रही है कि हमारे पापा का रेस्टोरेंट भी खुल रहा है।


















