छत्तीसगढ़ के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा , तीन युवक और तीन युवती गिरफ्तार ,,
महासमुंद , 20-12-2020 11:18:58 PM
महासमुंद 20 दिसम्बर 2020 - महासमुंद जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर तीन महिला और तीन युवक को गिरफ्तार किया है। सभी कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।
तुमगांव पुलिस गिरफ्तार कर सभी से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक भोरिंग रोड एनएच 53 के ओवरब्रिज के करीब बने होटल में ये रैकेट चल रहा था।
रविवार की दोपहर होटल में देह ब्यापार करने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली मुखबिर ने पुलिस को बताया की होटल में बाहर से आयी लड़कियां और युवतियां देहव्यापार कर रही है सूचना मिलने के बाद होटल में दबिस दी गई अचानक की गई इस छापेमारी के दौरान पुलिस तीन युवती और तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है छापे के दौरान होटल के कमरे से कुछ आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है।

















