इस बात को लेकर पूर्व पार्षद व उनके बेटे पर महिलाओं ने किया हमला , पाँच महिलाएं गिरफ्तार ,,
रायपुर , 20-12-2020 9:04:02 PM
रायपुर 20 दिसम्बर 2020 - राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में कुछ महिलाओं ने पूर्व पार्षद राजेश सिंह ठाकुर और बेटे के उपर पथराव करते हुए मिर्च का पाउडर उड़ेल दिया।
इस हमले के बाद पूर्व पार्षद राजेश सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और मामले की शिकायत दर्ज कराई पूर्व पार्षद की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रविवार की सुबह 5 महिलाओं ने हिरासत में लिया है और सभी महिलाओं से पूछताछ करते हुए मामले की विवेचना कर रही है।
हमले के संबंध में पूर्व पार्षद राजेश सिंह ठाकुर ने बताया की रात के वक्त उनके कार्यालय के पास ही फरीद , शकीला , मुसू और बाबू आपस में झगड़ा करते हुए गाली गलौज कर रहे थे साथ ही झूमाझटकी भी हो रही थी जिसे देख कर राजेश सिंह ठाकुर ने उन्हें वहाँ से हटने को कहा जिससे महिलाएं और उनके साथी भड़क गए और सभी ने मिलकर पथराव शुरू कर दिया।
पिता पर हमला होते देख बेटा चंद्र मोहन ठाकुर बीच बचाव करने भाग कर वहां पहुंचा इस दौरान महिलाओं की ओर से फेंके गए पत्थर से चंद्र मोहन घायल हो गया।
खो - खो पारा के पंकज विक्रम गार्डन के पास हुई इस घटना का इलाके के लोगों ने भी विरोध किया और पूर्व पार्षद के साथ सभी लोग थाना गए और महिलाओं समेत उनके साथियों के खिलाफ की शिकायत की थाने में देर रात गहमागहमी का माहौल बन गया इलाके के लोग महिलाओं को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे जिसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पूर्व पार्षद राजेश सिंह ने बताया कि यह महिलाएं अपराधी किस्म की हैं और पूर्व में जेल भी जा चुकी हैं यह महिलाएं गांजा और नशीले पाउडर का धंधा करती हैं व इनमें से कुछ हमेशा नशे में भी रहती हैं।
पूरे रायपुर में यह महिलाएं नशे का कारोबार करती हैं और इनका रैकेट इतना बेखौफ है कि एक महिला के पकड़े जाने पर कोई और औरत उसकी जगह ले लेती है।


















