पुलिस आरक्षक ने पेंड पर फाँसी लगा कर की खुदकुशी , खुदकुशी की यह वजह आई सामने ,,
रायगढ़ , 20-12-2020 6:04:40 PM
रायगढ़ 20 दिसम्बर 2020 - रायगढ़ पुलिस लाईन में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, मृतक की पहचान आरक्षक दीपक मिंज के रूप में हुई है जो कि जशपुर जिले का रहने वाला है और रायगढ़ शहर में अजाक थाने में पदस्थ था , दीपक मिंज ने रविवार की सुबह उर्दना बस्ती के पास आम के बगीचे में एक पेड़ पर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।
वही इस मामले संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षक दीपक मिंज पिछले एक महीने से छुट्टी पर था और उसे लीवर संबंधी बीमारी थी जिस वजह वो परेशान रहता था।
फिलहाल कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है ,और जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की आरक्षक दीपक मिंज ने आखिर ये आत्मघाती कदम क्यो कर उठाया।


















