छत्तीसगढ़ - रिटायर्ड ASI के घर पर चोरों का धावा, नगद सहित 10 लाख के जेवर पार
कोरबा , 25-01-2026 1:02:19 PM
कोरबा 25 जनवरी 2026 - सीएसईबी कॉलोनी स्थित रिटायर्ड ASI के सूने घर पर चोरों ने धावा बोला है. रिटायर्ड ASI का परिवार मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. ताले की चाबी पड़ोसी और रिश्तेदार को देकर गए थे. जब वह शनिवार को वापस घर लौटे तो घर पर लगाया ताला टूटा हुआ था. भीतर देखने पर आलमारी से 10 लाख रुपए के कीमती जेवरात गायब मिले. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
ASI गलेटबिन कुमार 31 दिसम्बर को रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीद कर रखे थे. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची और जांच में जुट गई है. चोरी के संबंध में पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है. वहीं CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

















