जांजगीर चाम्पा - तेज रफ्तार अर्टिगा अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में पति-पत्नी और एक बच्ची घायल
जांजगीर चाम्पा , 18-01-2026 10:46:01 AM
जांजगीर चाम्पा 18 जनवरी 2026 - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक तेज रफ्तार अर्टिगा अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में अर्टिगा सवार एक बच्ची सहित तीन लोगों को चोट आई है जिसे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। यह हादसा चाम्पा ओवरब्रिज के पास की है।
जानकारी के मुताबिक अर्टिगा क्रमांक CG 13 AR 7867 में सवार होकर एक बच्ची सहित तीन लोग सक्ती की तरफ से कोरबा की तरफ जा रहे थे उनकी गाड़ी जैसे ही चाम्पा ओवरब्रिज के पास पंहुची वैसे ही किसी कारणवश चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार होने के चलते अर्टिगा सड़क से उतर कर खेत मे पलट गई।
फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी नही मिल पाई है कि अर्टिगा सवार लोग कौन थे और वे कंहा से कंहा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।

















