सक्ती - गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर शोशल मीडिया में वायरल हुआ केंद्रीय मंत्री पत्र संदेह के दायरे में..
सक्ती 16 जनवरी 2026 - शुक्रवार की शाम शोशल मीडिया में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में उल्लेख है कि स्थानीय सांसद कमलेश जांगड़े की मांग पर सक्ती रेलवे स्टेसन में रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 12409/12410 का ठहराव को रेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
शोशल मीडिया में वायरल इस पत्र को कई वेबपोर्टल ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी कर दिया। लेकिन जब हमने इस वायरल पत्र की बारीकी से जांच की तो कई बाते हमे संदिग्ध लगी जैसे केंद्रीय मंत्री का हस्ताक्षर राइट साईड की जगह लेफ्ट साईड में है, पत्र में गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव संबंधी कोई तारीख का उल्लेख नही है, पत्र के प्रेषित होने की तारीख में भी असमानता है, पत्र में टेम्परिंग करने जैसा प्रतीत नजर आ रहा है।
इस वायरल पत्र को लेकर हमने सांसद महोदया के मोबाईल पर कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नही किया गया और जब भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव से बात की तब वे भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दे सके ऐसे में इस वायरल पत्र पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

















