छत्तीसगढ़ - सड़ी गली हालत में 45 वर्षीय राम प्यारी की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ 11 जनवरी 2026 - महिला की सड़ी-गली लाश कुरकुट नदी के किनारे मिली है। शव तकरीबन 4-5 दिन पुराना होगा। सूचना के बाद पुलिस मामले में आगे की जांच में जूट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पोरडा की रहने वाली रामप्यारी सारथी 45 साल का शव शनिवार को बैहामुड़ा से बनखेता जाने वाले रास्ते में कुरकुट नदी के किनारे पड़ा हुआ था।
जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि लाश पूरी तरह सड़-गल गया था और उसमें से दुर्गंध आ रही थी। महिला का शिनाख्त होने के बाद शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेजवाया गया।
शव की हालत को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश करीब 4 से 5 दिन पुरानी होगी। मामले में पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। हालांकि महिला की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हो सकेगा। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

















