रेप के आरोप में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री से शिकायत होने के बाद क्राईम ब्रांच ने किया अरेस्ट
तिरुवनंतपुरम 11 जनवरी 2026 - केरल के विधायक राहुल ममकूटथिल को रविवार तड़के उनके खिलाफ दर्ज तीसरी रेप की शिकायत मामले में गिरफ्तार किया गया। ममकूटथिल पहले यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, जिन्हें उनके खिलाफ पहला रेप का आरोप सामने आने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था।
यह गिरफ्तारी स्टेट क्राइम ब्रांच ने रात करीब 12.30 बजे पालक्काड से की, जब ईमेल के जरिए एक नई शिकायत मिली। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिलने के बाद उसे क्राइम ब्रांच को भेजी गई थी। शिकायत के आधार पर, जांचकर्ताओं ने बिना किसी देरी के विधायक को हिरासत में लेने का फैसला किया। इसके बाद राहुल मामकूटथिल को पथानामथिट्टा में क्राइम ब्रांच एआर कैंप ले जाया गया, जहां औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तिरुवल्ला में विधायक ने उसके साथ रेप और गंभीर यौन उत्पीड़न किया। अपने विस्तृत बयान में शिकायतकर्ता ने दावा किया कि यह दुर्व्यवहार बहुत क्रूर था और इससे उसे बहुत ज्यादा शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मामकूटथिल ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे जबरन गर्भपात करवाया।
इस केस के दर्ज होने के साथ राहुल ममकूटथिल के खिलाफ आपराधिक मामलों की कुल संख्या अब तीन हो गई है। पहले मामले में केरल हाई कोर्ट ने पहले ही उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दे दी थी। दूसरे मामले में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 21 जनवरी तक अग्रिम जमानत दी। हालांकि, तीसरी शिकायत सामने आने से कानूनी स्थिति बदल गई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

















