सक्ती रेलवे स्टेशन में हादसा, मालगाड़ी से कट कर युवक का पैर हुआ अलग, भीतर देखे तश्वीर
सक्ती , 10-01-2026 6:59:38 PM
सक्ती 10 जनवरी 2026 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया। फिलहाल घायल युवक का नाम पता नही चल पाया है। यह हादसा सक्ती रेलवे सेटेसन के साइडिंग की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात लगभग 10 बजे वार्ड क्रमांक 18 का एक युवक रेलवे प्लेटफॉर्म पर नशे में धुत्त गाली गलौज कर रहा था जिसके बाद वो रेलवे साइडिंग में खड़ी एक मालगाड़ी के पहिये के नीचे पैर रख कर नशे की हालत में सो गया देर रात मालगाड़ी गंतव्य के लिए जैसे ही रवाना हुआ युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया। आननफानन में लोगो ने उसे ईलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए जँहा उसका ईलाज जारी है।

















