बड़ी खबर - जैजैपुर के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को भेजा गया जेल, 14 दिन रहेंगे जेल में
जांजगीर चाम्पा 10 जनवरी 2026 - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां जैजैपुर के कांग्रेस विधायक को बालेश्वर साहू जेल भेज दिया गया है। दरअसल विधायक बालेश्वर साहू पर किसानों के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। अब कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। बता दें कि पुलिस ने बीते दो महीने पहले पीड़ित किसानों की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में अपराध दर्ज किया था।
पुलिस द्वारा FIR दर्ज के बाद विधायक बालेश्वर साहू हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक साहू को जेल दाखिल कर दिया है।
बता दें कि मामले की शुरुआत फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच जब बालेश्वर साहू बम्हनीडीह सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक पद पर थे, तब उन्होंने और उनके साथी गौतम राठौर ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर धोखाधड़ी की।
राजकुमार शर्मा के मुताबिक, बालेश्वर साहू ने उन्हें 50 एकड़ जमीन के नाम पर KCC लोन लेने की सलाह दी और HDFC बैंक चांपा में खाता खुलवाने को कहा। इसी दौरान, उन्होंने और उनके सहयोगी ने ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर किसान के खाते से ₹24 लाख की राशि अपने और अपने परिजनों के खातों में ट्रांसफर कर ली।
इतना ही नहीं, जांच में सामने आया कि आरोपियों ने राजकुमार शर्मा, उनकी मां जयतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगाकर लगभग ₹42.78 लाख रुपए की निकासी कर ली थी।

















