छत्तीसगढ़ - ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर पहिये के नीचे आये बाईक सवार, दो लोगो की हुई मौत
रायगढ़ , 08-01-2026 6:46:16 PM
रायगढ़ 08 जनवरी 2026 - रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लापरवाह वाहन चालकों की वजह से लगातार सड़कें खून से लाल हो रही है। ताजा मामला रायगढ़-जशपुर मार्ग से सामने आया है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जब वे गैरवाणी के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे ट्रेलर की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है और ट्रेलर चालक की खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

















