सक्ती - सबसे बड़े जुए के फड़ पर पुलिस की दबिस, 14 बाईक के साथ 09 जुआरी गिरफ्तार
सक्ती 08 जनवरी 2026 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 09 जुआरियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 45, 500 नगद सहित बुलेट, पल्सर, स्प्लेंडर, हीरो ग्लैमर, होंडा शाइन, अपाचे जैसे 14 बाईक , 08 मोबाइल फोन
ताश और 02 नग प्लास्टिक की चटाई जप्त किया है। फिलहाल सभी जुआरियों के खिलाफ डभरा थाने में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दरअसल डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बाडादरहा (सराईपाली खार) के पास कुछ व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर ‘काटपत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा तत्काल पुलिस टीम, यातायात शाखा एवं साइबर सेल के सहयोग से घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की गई। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा मौके से 09 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि 08 अन्य आरोपी पुलिस को देखकर अपनी बाईक छोड़कर फरार हो गए।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम :
01- उसतराम पटेल निवासी बाडादरहा
02 - चुरामणी राठिया निवासी नहरपाली
03 - तानसेन नायक निवासी करपीपाली
04 - देवकुमार साहू निवासी पंडरीपानी
05 - डूलामणी साहू निवासी टूण्ड्री
06 - संतोष साव निवासी नवापारा
07 - भजनलाल उरांव निवासी उच्चभिट्ठी
08 - कोमल चौधरी उर्फ किर्ती निवासी उच्चभिट्ठी
09 - हीरामणी यादव निवासी बाडादरहा

















