सक्ती जिले के नए ASP पंकज पटेल से अनिल तम्बोली ने की खास बातचीत, जाने क्या होगी उनकी पहली प्राथमिकता
सक्ती 07 जनवरी 2026 - सक्ती जिले में नए ASP के रूप में पंकज पटेल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इस बीच cgwebnews.in के मुखिया अनिल तम्बोली ने नए ASP पंकज पटेल से खास बातचीत की।
बातों का सिलसिला पहली पोस्टिंग और बैच को लेकर शुरू हुई। इस दौरान ASP पंकज पटेल ने बताया कि वे 2013 बैच के पुलिस अधिकारी है और उनकी पहली पोस्टिंग बतौर SDOP नारायणपुर जिले में हुई इसके बाद वे कोरबा जिले के कटघोरा में SDOP के रूप में सेवाएं दी। साल 2021 में उन्हें प्रमोशन मिला और वे ASP बने जिसके बाद वे बेमेतरा जिले में ASP रहे फिर मुंगेली जिले के ASP बने मुंगेली के बाद उनका तबादला कोरिया जिले में हुआ और कोरिया जिले के बाद वे सक्ती के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) बने।
नए ASP पंकज पटेल से जब उनकी प्राथमिकता को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग ब्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही अपराधों पर नकेल कसना और थाना स्तर के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों के ब्यवहार में परिवर्तन लाना भी उनकी प्राथमिकता होगी।
ASP पंकज पटेल ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि थानों में फरियादियों के साथ पुलिसकर्मियों के ब्यवहार रूखा सा रहता है जिससे फरियादी थाने आने में संकोच करते है ऐसे में थाना स्तर के अधिकारियों को इस बात की स्पष्ट चेतावनी दी जाएगी कि वे थाने आने वाले फरियादियों और आम लोगो के साथ विनम्रता से पेश आये जिससे पुलिस और आम लोगो के बीच सामंजस्य बना रहे।
अंत मे ASP पंकज पटेल ने यह भी कहा कि आम लोगो को किसी भी तरह की शिकायत या समस्या हो तो वे उनके कार्यालय आकर सीधे उनसे बात कर सकते है।

















