जांजगीर चाम्पा - अंक सट्टा खेलाते छोटेलाल गिरफ्तार, नगद और सट्टापट्टी जप्त
जांजगीर चाम्पा , 06-01-2026 8:10:10 PM
जांजगीर चाम्पा 06 जनवरी 2026 - पामगढ़ पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सटोरिये को अंक सट्टा खेलाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 700/रुपए, सट्टा पट्टी लिखा कागज एवं पेन बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी का नाम छोटेलाल सूर्यवंशी है और वह उरैहा चंडीपारा थाना पामगढ़ का निवासी है।

















