छत्तीसगढ़ - बिजली सब स्टेसन में लगी भीषण आग, आधे शहर की बिजली आपूर्ति हुई ठप्प
बिलासपुर 06 जनवरी 2025 - बिलासपुर के 25 साल पुराने बिजली पावर सब स्टेशन में आग लग गई। आज इतनी भयानक थी कि दूर तक के लपटें दिखाई दे रही थी। वहीं आग लगने से सब स्टेशन में हुए धमाका से इलाका दहल उठा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। वहीं शहर के कई हिस्सों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद हो गई है।
बता दे कि बिलासपुर शहर के मोपका क्षेत्र में तोरवा धान मंडी के पास 25 साल पुराना बिजली विभाग का पावर सप्लाई सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन की क्षमता 480 मेगावाट की है। इस सब स्टेशन से रोजाना 320 मेगावाट बिजली की सप्लाई शहर के कई हिस्सों और ग्रामीण इलाकों में दी जाती है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सब स्टेशन से शहर के आधे हिस्से में बिजली सप्लाई होती है। यहां आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से सब स्टेशन में धमाके होने लगे। धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। वहीं पूरा इलाका धुएं से ढक गया। आग की लपटें और धुआं दूर–दूर तक दिखाई दे रहीं हैं।
आगजनी की सूचना लगते ही अग्नि शमन एवं नगर सेना विभाग की फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए NTPC और SECL की भी दमकलों को बुलवाया गया। 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।
आशंका जताई जा रही है कि ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। वही आग लगने की सूचना पर CSPDCL के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक किसी भी के झुलसने या जनहानि की खबर नहीं आई है।

















