जांजगीर चाम्पा - महिला वकील से फोन-पे पर 01 हजार की रिश्वत लेना आरक्षक रंजीत अनंत को पड़ा भारी, हुआ सस्पेंड
जांजगीर चाम्पा 06 जनवरी 2025 - महिला वकील से फोन-पे पर 1000 की रिश्वत लेना आरक्षक रंजीत कुमार अनंत को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद SP विजय पांडेय ने आरक्षक रंजीत अनंत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर लाईन अटैच कर दिया है।
SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक आवेदिका प्रियंका (अधिवक्ता) द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक रंजीत कुमार अनंत के विरूद्ध तीन हजार रूपये की रिश्वत मांगने, फोन-पे के माध्यम से 1000 रूपये लेने एवं दुर्व्यवहार करने संबंधी गंभीर शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है।
प्रथम दृष्टया शिकायत पत्र की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरक्षक क्रमांक 107 रंजीत कुमार अनंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर चांपा संबद्ध किया जाता है। निलंबन की अवधि में आरक्षक को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

















