आरक्षक पर लगा प्रधान आरक्षक की बेटी से दुश्कर्म करने का आरोप , आरक्षक हुआ फरार ,,
दुर्ग , 18-12-2020 10:05:39 PM


दुर्ग 18 दिसंबर - दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर चौकी के एक आरक्षक पर थाने में ही पदस्थ प्रधान आरक्षक की बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी आरक्षक के खिलाफ थाने मे बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आरक्षक का नाम हुलेश्वर साहू बताया जा रहा है। वहीं पीड़िता एमएससी की छात्रा है।
दरअसल 2019 में आरोपी आरक्षक हुलेश्वर साहू की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से थाने में ही पदस्थ प्रधान आरक्षक की बेटी से हुई थी। इसके बाद जनवरी 2020 में आरक्षक ने छात्रा को मिलने बुलाया और अपने प्रेम का इजहार किया। इस दौरान आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये।
जब पीड़िता ने आरक्षक से शादी की बात कही तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इस बात से नाराज छात्रा ने इसकी शिकायत थाने व उच्च अधिकारियों से की।
शिकायत के बाद से ही आरोपी आरक्षक हुलेश्वर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीँ आरक्षक के बारे में ये भी जानकारी मिली है कि, वो शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जाँच चल रही है।