युवक के अवैध संबंध में पागल पत्नी ने प्रेमी के हाथों पति को उतरवाया मौत के घाट, दोनो हुए गिरफ्तार
धौलपुर 02 जनवरी 2026 - राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शेरगढ़ किले के जंगल की गहरी खाई से 29 दिसंबर को मिली युवक के लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
धौलपुर सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी का प्रेमी शामिल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय रविकांत पुत्र सोरन सिंह ठाकुर, निवासी दौनारी, सैंपऊ के रूप में हुई है. रविकांत बेंगलुरु में मार्बल लगाने का कार्य करता था. वह 26 दिसंबर को ही काम से घर लौटा था और 27 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
रविकांत के लापता होने के बाद उसके चचेरे भाई संजय कुमार ने सैंपऊ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 27 दिसंबर से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच 29 दिसंबर को शेरगढ़ किले के जंगल में खाई के भीतर एक युवक की खून से सनी लाश मिली. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. शव को खाई से बाहर निकलवाकर पहचान कराई गई, जिसमें उसकी पुष्टि रविकांत के रूप में हुई।
सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि जांच में सामने आया कि रविकांत की पत्नी रजनी का लंबे समय से 21 वर्षीय शाहरुख खान पुत्र मुम्तियाज, निवासी गर्ग कॉलोनी, सैंपऊ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों लगातार संपर्क में थे. 27 दिसंबर को शाहरुख खान ने रविकांत को अपने साथ ले गया था. आरोपी शाहरुख ने पहले रविकांत को शराब पिलाई, फिर उसके सिर पर बड़े पत्थर से वार किया और उसे शेरगढ़ किले के जंगल की खाई में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की पत्नी रजनी से पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

















